मेरिका ने भारत और चीन समेत दुनिया के कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। अमेरिका संग ट्रेड वार में चीन समेत भारत को भी मार झेलनी पड़ रही है। इसका असर हर जगह दिखाई दे रहा है। चीन की बात करें तो काफी लंबे समय से अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन को ट्रेड वार खत्‍म करने की हिदायत या यूं कहें की चेतावनी दे रखी है। इसके अलावा ट्रंप को चीन की वन चाइना पॉलिसी पर लंबे समय से नाराजगी है। इसको लेकर भी वह कई बार खुलेतौर पर चीन को आगाह कर चुका है। अब ट्रंप ने साफ कर दिया है कि यदि चीन ट्रेड वार को खत्‍म करने का कोई जरिया नहीं तलाशता है तो इस शुक्रवार से चीनी उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा। ट्रंप के इस ट्वीट का असर चीन ही नहीं एशिया और यूरोप के शेयर बाजारों तक दिखाई दिया है।

महज ट्रेड वार नहीं चिंता का विषय 
जहां तक भारत की बात है तो चिंता महज ट्रेड वार की ही नहीं है बल्कि कच्‍चे तेल सौदे को लेकर भी बनी हुई है। दरअसल, अमेरिका ईरान से तेल खरीद को लेकर प्रतिबंध लगा चुका है। ऐसे में भारत का ईरान से तेल खरीदना नामुकिन है। लिहाजा भारत की निगाहें सऊ