राजीव कुमार ब्यूरो प्रमुख 


  • आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया स्वतंत्रता दिवस
  • डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर, शहीदों को किया नमन।

    फिरोजाबाद। सोमवार को जिला मुख्यालय, पुलिस लाइन के साथ-साथ सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी लोगों तिरंगा फहराकर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। साथ ही शहीदों को नमन किया। शहर से लेकर कस्बों तक युवाओं ने तिरंगा यात्रा भी निकालीं। तिरंगा यात्रा में मां भारती और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। हर कोई आजादी के जश्न में सराबोर दिखाई दिया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान किया। और देश के महान स्वतंत्रता सैनानियों को किया याद। जिलाधिकारी रवि रंजन ने स्वाधीनता दिवस के इस पावन पर्व पर अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढियों को यह बताना होगा कि हमंे यह बेेशकीमती धरोहर आजादी कितने संघर्षों और बलिदानों