बृजेश शर्मा संवाददाता


  • निशुल्क चिकित्सा कैंप में 500 मरीजों की सेहत का हुआ जांच
  • जांच के बाद मरीजों को वितरित की गई निशुल्क दवाएं

बलरामपुर - समाजसेवी डॉक्टर जाहिद के नवनिर्मित हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा जांच कैंप में 500 मरीजों ने पहुंचकर अपनी सेहत और बीमारी से संबंधित जांच कराया कई प्रकार के रोगों के विशेषक डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर अपना योगदान दिया निशुल्क चिकित्सा कर्मी ईसीजी और शुगर जांच भी कराया गया आज बलरामपुर नगर के मोहल्ला निबकोनी में वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर ज़ाहिद के नवनिर्मित ज़ाहिद हॉस्पिटल  में  निशुल्क चिकित्सा जांच  कैंप लगाया गया है निशुल्क चिकित्सा जांच  कैंप सुबह 9 बजे से लेकर देर शाम तक जारी रहा जिसमे कई प्रकार के रोगों से पीड़ित करीब 500 बीमार लोगों ने निशुल्क चिकित्सा के में पहुंचकर अपना इलाज कराया साथ ही साथ बीमार लोगों को उनके बीमारी से संबंधित निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई इस निशुल्क चिकित्सा कैंप में जिले के स्त्री रोग विशेषज्ञ , ई एन टी सर्जन डॉक्टर कयूम, नेत्र रोग