माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मई से जमा किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई है। अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक )  31 मई को तबादला सूची जारी करेंगे। लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में तबादले के लिए आवेदन नहीं लिए जाएंगे, जबकि यहां कार्यरत प्रवक्ता और सहायक अध्यापक दूसरे जिलों में तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे।  विभाग ने 2019-20 के लिए तबादला नीति जारी की है।

प्रदेश में विकास की दृष्टि से पिछड़े फतेहपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सोनभद्र, चंदौली, सिद्धार्थनगर और चित्रकूट जिलों में शिक्षकों को उनकी जगह शिक्षकों की व्यवस्था होने पर ही स्थानांतरित किया जाएगा। 

जिला विद्यालय निरीक्षक को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक विद्यालय में कम से कम दो शिक्षक अनिवार्य रूप से कार्यरत हो। जहां 2 या इससे कम शिक्षक कार्यरत हैं, उन स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था होने पर ही स्थानांतरित शिक्षक को कार्यमुक्त किया जाएगा।

                            &