आमिर खान ब्यूरो प्रमुख 


बलरामपुर : मंडलायुक्त एवं डीआईजी नें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का लिया जायजा, 80 लोगों को सुरक्षित निकाले जाने तथा पका हुआ भोजन एवं शुद्ध पेयजल, मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एमपी अग्रवाल एवं डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, विधायक बलरामपुर पल्टूराम द्वारा तहसील बलरामपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य की स्थिति का जायजा लिया गया। बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के लिए तहसील बलरामपुर को 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी सेक्टर में जिला स्तरीय अधिकारी सेक्टर प्रभारी एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों को सहायक सेक्टर प्रभारी बनाया गया है,इसके अतिरिक्त सभी सेक्टरों में थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी की भी ड्यूटी लगाई गई है।  सेक्टर कैंप से बाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। सेक्टर कैंप में पका हुआ भोजन बनवाया जा रहा है, जहां से प्रभावित ग्रामों में मेडिकल किट, चना, गुड़,लईया का पैकेट,