अयोध्या के राम जन्म भूमि विवाद प्रकरण पर मध्यस्थता समिति के अध्यक्ष एफएमआई जस्टिस कलीफुल्ला ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट शीर्ष न्यायालय को सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट इस प्रकरण में आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, एसए बोबडे, डीवाई चन्द्रचूड़, अशोक भूषण और एसए नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी।

अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में मध्यस्थता पैनल ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट मामले पर आज सुनवाई करेगा। तभी पता चल सकेगा कि अंतरिम रिपोर्ट में पैनल ने क्या कहा है और यह विवाद मध्यस्थता के जरिये सुलझने की संभावना है अथवा नहीं।

अगर मध्यस्थता से बात बन सकती है तो उसमें कितना समय लग सकता है। मामले की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ कर रही है। पीठ के अन्य न्यायाधीश एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस. अब्दुल नजीर हैं। पीठ ने आठ मार्च को पिछली सुनवाई पर दशकों से अदालत की चौखट पर घूम रहे राजनीतिक रूप से संवेदनशील अय