दिल्‍ली/एनसीआर के साथ साथ हिमाचल प्रदेश और आस पास के इलाकों में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) का अनुमान है कि आज से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो सकता है। इससे हल्के बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। हिमाचल में 10, 11 और 13 मई को आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। 

उत्तर भारत के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों चल रही धूल भरी आंधी का असर दिल्‍ली/एनसीआर की हवा पर भी दिखाई दे रहा है। दिल्ली/एनसीआर में आसमान में धूल कणों की मात्र बढ़ गई है। इससे श्‍वांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की तकलीफें बढ़ गई हैं। अब पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हवा की सेहत में सुधार की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 13 और 14 तारीख को तेज हवा के साथ बारिश होने के भी आसार हैं।