वन ग्राम के थारू जनजाति को लोगों को सड़क पेयजल विद्युत स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देना करें सुनिश्चित- जिलाधिकारी

 

 

  • जिलाधिकारी ने विकासखंड गैसड़ी के वन ग्राम में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर थारू जनजाति के लोगों से वार्ता  कर जानी  समस्याएं, मूलभूत सुविधाओं से ग्राम को संतृप्त किए जाने का दिया निर्देश

 

बलरामपुर:बलरामपुर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वन ग्राम अक्लघरवा, सोनगढ़ा, मुतेहरा,पहुंचकर चौपाल लगाकर थारू जनजाति के लोगों से वार्ता की गई एवं मूलभूत सुविधाए स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, सिंचाई को लेकर उनकी समस्याओं को जाना गया। ग्राम प्रधान अक्लघरवा ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क को लेकर समस्या का सामना करना पड़ता है, जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को बीएसएनल का नेटवर्क लगाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने , वन ग्राम को पक्की सड़क से जुड़े जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया।

ग्राम प्रधान ने बताया कि वन ग्राम में विद्युत नहीं आ