गर्मी और तीखी धूप से लोगों को कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज शुक्रवार से बदला है। अगले दो दिनों में कई इलाकों में गरज-चमक के साथ-साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी।

चक्रवाती तूफान फणि के असर से मौसम एक-दो दिन के लिए ठंडा हुआ, लेकिन फिर स्थिति जस की तस हो गई। अब पाकिस्तान के पास बने विक्षोभ से शुक्रवार को मौसम ने करवट लेने के संकेत दिए हैं। राजधानी में दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने देर रात राज्य में हवा के रुख में बदलाव आने की संभावना जताई है। उत्तरी-पश्चिमी के बजाय अब दक्षिणी-पूर्वी हवा दस्तक देगी। इससे राज्य में मौसम का मिजाज कुछ नरम होगा। शनिवार और रविवार को पूर्वी व पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे के आसार हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की भी संभावना है।

हिंदी समाचार के लिए आप हमे फेसबुक पर भी ज्वाइन कर सकते है