मो आमिर ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


बलरामपुर। उप कृषि निदेशक डाॅ0 प्रभाकर सिंह ने बताया कि जनपद बलरामपुर में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना हेतु कुल 09 लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें 07 ग्रामीण क्षेत्रों एवं 02 शहरी क्षेत्रों के चयन का निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हुआ है जिसके अन्तर्गत कृषकों को एक ही छत के नीचे कृषि सम्बन्धित सुविधा जैसे उच्च गुणवत्ता के बीच, उर्वरक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्यिन्टस, वर्मी कम्पोस्ट, प्रसार सेवाएं, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एवं खाद की संतुलित मात्रा के बारें में किसानों को मार्ग दर्शन देना, लघु कृषि यंत्रों को किराये पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था करना, योजनाओं की जानकारी देना सम्मलित है।
उन्होंने कहा कि जो युवा कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय, प्रबन्धन स्नातकों जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, मुर्गी पालन में डिग्री धारक है और 40 वर्ष से कम आयु के है व किसी भी रोजगार में नहीं है। वे योजना में पात्र होंगें। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिलाओं को आयु सीमा में 5 वर्ष छू