मो आमिर ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


बलरामपुर:एक से 19 साल की आयु के बच्चों-किशोरों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए 10 फरवरी को जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने निर्देश दिए है कि शत-प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाई जाए, कोई भी कोताही न बरती जाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया – कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। इसके तहत सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों सहित प्राइवेट स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से 19 वर्ष के लगभग 1084822 बच्चों-किशोरों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी। जो बच्चे इस दिन दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 13 से 15 फरवरी के मध्य मॉप अप राउंड के दौरान स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा – बच्चों की अच्छी सेहत के लिए पेट के कीड़े निकालने की दवा जरूर खिलाएं।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ बी पी सिंह ने