मो आमिर ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


बलरामपुर:कृमि यानि पेट के कीड़े मनुष्य की आंत में रहते हैं और जीवित रहने के लिए मानव शरीर के जरूरी पोषक तत्वों को खाते हैं। हल्के संक्रमण वाले बच्चों में आमतौर पर इसके कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। लेकिन अधिक मात्रा में संक्रमण की वजह से दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी. उल्टी व भूख न लगना, खून की कमी व कुपोषण जैसी समस्याएं हो सकती हैं। पेट के इन कीड़ों (कृमि) को निकालने के लिए 10 फरवरी को बच्चों व किशोरों को एल्बेण्डाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी। इस दिन दवा खाने से छूटे हुए बच्चों को 13 से 15 फरवरी तक मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार  ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को मनाया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी हैं। इस दिन पेट से कीड़े निकालने की दवा एक से 19 वर्ष तक के 1084822 बच्चों व किशोरों को खिलाई जाएंगी। इसके लिए स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूलों में तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एल्वेण्डाजोल की टेबलेट खिलाने का आयोजन किया जाएगा।