मो आमिर ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...बलरामपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश बलरामपुर विमल प्रकाश आर्य की अध्यक्षता जिला चिकित्सालय महिला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिला सुरक्षा, कानून , उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 , केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी| 
शिविर के दौरान डॉ विनीता राय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,   डॉक्टर शारदा रंजन रेडियोलॉजिस्ट व चिकित्सक एवं एएनएम द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य  एवं सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई| तत्पश्चात महिला मरीजों को सेनेटरी नैपकिन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलरामपुर द्वारा एएनएम के माध्यम से वितरित किया गया जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा पंपलेट भी वितरित किया गया| तत्पश्चात जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुंदन कुमार जेल अधीक्षक जिला कारागार बलरामपुर, उपकार पाल अन्य कर्मचारी गण व बंदी मौजूद रहे| बंदियों को कानून की जानकारी व अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया|