मो आमिर ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष दुर्विजय के कुशल नेतृत्व मे का० सूरज सिंह व का० आदित्य कनौजिया ग्राम लोहटी में शांति व्यवस्था/ पैदल गश्त हेतु मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास खबर मिली की एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब लेकर प्राथमिक विद्यालय जनकपुर की तरफ आ रहा है मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर तत्काल मौके पर पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. पेशकार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम लैबुडवा भोजपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को एक प्लास्टिक के झोले में प्लास्टिक की पन्नियों में कुल 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ प्राथमिक विद्यालय जनकपुर थाना को० जरवा जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 12/23 धारा 60(1) Ex. Act पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

 गिरफ्तार