घनश्याम यादव संवाददाता की रिपोर्ट...



ग्राम सभा दरौली में करीब 1 वर्ष से पानी का जलजमाव लगा हुआ है लेकिन उस पर नाही अधिकारी का ध्यान है और ना ही सरकार का
सरकार एक तरफ स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन जिला के सभी अधिकारी सरकार के स्वच्छता के खिलाफ आंख मूंद कर बैठे हुए हैं जिला के सभी अधिकारियों द्वारा लिखित तौर पर लिखित तौर पर पानी निकासी एवं नाली खुदाई कार्य करने के लिए सभी अधिकारियों एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप जिला अधिकारी, लेखपाल,कानगोय, एवं सभी अधिकारी के संज्ञान में यह जल निकासी का कार्य है लेकिन सरकार के मनसा को फिर करते हुए अधिकारी आंख मूंदकर बैठी हुई है अधिकारियों से बात करने पर टालमटोल कर रहे हैं करीब 1 वर्ष से या पानी का जलजमाव लगा हुआ है लेकिन इसकी निकासी कहीं ना होने के कारण मुख्य मार्ग पर ही अटका हुआ है और इसी में से लोगों का आना जाना निरंतर लगा रहता है सरकार जितना ही स्वच्छता के तरफ ध्यान दे रही है उतना ही जिला के अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हुए हैं मौके पर आए हुए जांच करने नायब तहसीलदार द्वारा ढांढस के अलावा कुछ नहीं मिला नायब तहसी