इस बार मदर्स डे पर मशहूर रचनाकार गुलज़ार, मुनव्वर राणा, निदा फ़ाज़ली और कवि ओम व्यास की मां पर लिखी 4 चुनिंदा नज़्में। ये वह रचनाएं हैं जो देश-काल और तमाम बंधनों से परे हैं...इनका हर एक शब्द मन को गहराई तक छू जाता है। आप भी महसूस कीजिए...

देश के 4 मशहूर रचनाकारों की नजर में मां

  1. बेसन की सोंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी मां

    ''

    बेसन की सोंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी मां,
    याद आता है चौका-बासन, चिमटा फुंकनी जैसी मां।

    बांस की खुर्री खाट के ऊपर हर आहट पर कान धरे,
    आधी सोई, आधी जागी, थकी दुपहरी जैसी मां।

    चिड़ियों के चहकार में गूंजे राधा-मोहन अली-अली,
    मुर्गे की आवाज़ से खुलती, घर की कुंड़ी जैसी मां।

    बीवी, बेटी, बहन, पड़ोसन थोड़ी-थोड़ी सी सब में,
    दिनभर इक रस्सी के ऊपर चलती नटनी जैसी मां।

    बांट के