संग्राम सिंह परिहार संवाददाता की रिपोर्ट...


  • मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 20/3/ 2023 तक इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा जिसमें तेज हवाओं के साथ साथ बूंदाबांदी एवं ओलावृष्टि की आशंका बताई जा रही है जिससे किसान शिवपुरी जिले के काफी परेशान हैं

     

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के तहसील खनियाधाना/ पिछोर कोलारस /पोहरी बदरवास आदि तहसीलों के गांव में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिसमें गेहूं. चना. मसूर. सरसों आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिससे किसान काफी परेशानी एंव चिंतित हैं  ।
शिवपुरी जिले के किसानों का कहना है कि हमारे खेतों का सर्वे कराकर फसलों का कितने प्रतिशत नुकसान हुआ है उस आधार पर शासन प्रशासन हमारे लिए राहत राशि उपलब्ध कराएं जिससे हमें कुछ राहत हो  सके  ।