मो आमिर ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया की भारत के कुछ राज्यों में सीजनल एनफ्लूएंजा / एच3एन2 के केसेज के रोगी पाये गये है। सीजनल एनफ्लूएंजा / एच3एन2 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु निम्न सावधानियां एवं प्रोटोकाल का अनुपालन किया जाना नितान्त आवश्यक है।
सीजनल एनफ्लूएंजा / एच एन 2 के लक्षण गले में खरास नाक बहना या नाक बंद रहना, खाँसी, सिरदर्द, सांस फूलना शरीर में दर्द, बुखार ठंड लगना थकान, दस्त एवं उल्टी ।
एनफ्लूएंजा / एच एन 2 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु दिशा-निर्देश
1- सार्वजनिक स्थलों, चिकित्सालयों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानो पर मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
2- खांसते एवं छींकते वक्त नाक एवं मुंह ढक कर रखे। 
3- नाक चेहरा एव आँख को बार-बार छूने से बचे।
4- पानी एवं तरल पदार्थ का अत्यधिक प्रयोग करे। 
5- हाथ मिलाने एवं गले मिलने से बचे।
6- सार्वजनिक स्थलों पर थूके नहीं।
7 -सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें। 
8- वृद्ध एवं बच्चो को भीड़- भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचें।
9- सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों बाजारो एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर साफ-सफाई सुदृढ रखें तथा जनमानस को एनफ्लूएंजा से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए।
10- एनफ्लूएंजा के लक्षण आने पर नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में सम्पर्क करें तथा चिकित्सीय परामर्श पर ही दवा का प्रयोग करें।