प्रमोद कुमार जाटव जिला संवाददाता की रिपोर्ट...


भारतीय नववर्ष एवं चेत्र नवरात्रि आज दिनांक 22 /03/ 2023 बुधवार से हिंदू नव वर्ष प्रारंभ हो गया है और आज से ही नवदुर्गा प्रारंभ हो गई है कहा जाता है कि आज का दिन विशेष शुभ दिन माना जाता है हिंदुओं के अनुसार एवं पुराणों के अनुसार आज के ही दिन महत्वपूर्ण निम्न प्रकार कार्य शुरू हुए थे जो निम्न प्रकार है!!
1 .सृष्टि की रचना आज के ही दिन ब्रह्मा जी ने की थी! 2भगवान विष्णु का प्रथम अवतार आज के ही दिन हुआ था ! 3 .विक्रम संवत का प्रारंभ आज के ही दिन से शुरू हुआ था !4 .भगवान राम जी  आज के ही दिन अयोध्या के राजा बने थे 5.आर्य समाज की स्थापना आज के ही दिन हुई थी  6 .आज के ही दिन वरुणा अवतार झूलेलाल की जयंती है ! 7 .उज्जैन के राजा विक्रमादित्य का राज्य आभिषेक आज के ही दिन हुआ था!  इस कारण से भारतवर्ष में इस  दिन  को महत्वपूर्ण एवं विशेष माना जाता है!