सऊदी अरब के कातिफ क्षेत्र में एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 'टेररिस्ट' सेल के आठ सदस्यों को मार गिराया हैं। स्टेट सिक्योरिटी के एक प्रवक्ता ने बताया कि नवगठित 'टेररिस्ट' सेल महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सुरक्षा स्थलों को निशाना बनाने का प्लान कर रहे थे।

 

स्थानीय प्रेस एजेंसी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को कातिफ के तराउट शहर के सनाबिस स्थित एक अपार्टमेंट में आतंकवादी सेल का भंडाफोड़ किया। सिक्योरिटी ऑपरेशन के दौरान पहले सुरक्षाबलों ने इस क्षेत्र को घेर लिया और आतंकी संदिग्धों को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया।

चेतावनी की अनदेखी करते हुए, नवगठित टेररिस्ट सेल के आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी एक्सचेंज ऑफ़ फायर किया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में सेल के सभी आठ सदस्य मारे गए। रिपोर्ट में बताया गया कि इस ऑपरेशन में किसी भी नागरिक या सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं।

हिंदी समाचार के लिए आप हमे फेसबुक पर भी ज्व