मो आमिर ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


जरवा/बलरामपुर:बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज बालापुर जरवा में आज छात्र–छात्राओं को प्रगति–पत्र वितरित किया गया। जिन छात्र–छात्राओं ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुए छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं उत्साहवर्धन हेतु प्रशंसा–पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा बालापुर मंडल अध्यक्ष हरीश मिश्रा को विद्यालय की छात्र–छात्राओं ने
महात्मा बुद्ध की मूर्ति स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने जरवा मुख्य मार्ग से स्कूल तक के लिए सीसी मार्ग बनवाने का घोषणा किए। अध्यक्ष हरीश मिश्रा व विद्यालय संस्थापक विवेक गोयल ने अभिभावको से संवाद कर सीमावर्ती बच्चों के भविष्य को सुधारने तथा अभिभावकों के आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु चर्चा की। विद्यालय संस्थापक ने सभी छात्रों के प्रवेश शुल्क में छूट की घोषणा की और कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र जितना आगे बढ़ेगा उतना ही हमारे 
सपनों को पंख लगेगा। एवं श्रद्धेय बाबा बसंत   लाल जी के द्वारा जलाई गई शिक्षा की ज्योति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
शिक्षक व अभिभावक संवाद में मोहम्मद इब्राहिम, प्रिंस, अरुण प्रताप, हलीमा खातून, तौसीफ आदि उपस्थित अभिभावको ने विद्यालय व्यस्था व योग्य शिक्षकों की सराहना भी किए।
अभिभावक प्रिंस ने कहा कि इस पिछड़े सीमावर्ती क्षेत्र में कक्षा  बारहवीं तक की शिक्षा देने वाला पहला मान्यता प्राप्त विद्यालय बसन्त लाल स्मारक इंटर कॉलेज है। और यह समाज में बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित एवं उत्साहित करते हुए बहुत ही सराहनीय  प्रयास कर रहे है। विद्यालय में सभी छात्र–छात्राओं के लिए पढ़ने हेतु विज्ञान प्रयोगशाला, खेलने हेतु खेल किट, व थारू जनजाति की छात्राओं के लिए नि:शुल्क छात्रावास भी है।