जितेंद्र कुमार लोधी ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले तहसील खनियाधाना के ग्राम मुहारी खुर्द श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें आज कथा का द्वितीय दिवस था द्वितीय दिवस की कथा राजा परीक्षित जन्म एवं महाभारत का महत्व ।
की कथा सुनाई गई।
कथा के माध्यम से बताया गया कि वह आंखें किस काम की जो श्री राम का दर्शन ना करें।
आंखें वही हैं श्री राम के दर्शन किया करें।
अन्यथा वो आंखें मोर पंख पर छपी उन आंखों के समान है।
और वह कान किस काम के जो श्री हरि कथा श्रवण ना करें।।
कान तो वही है जो श्री हरि कथा श्रवण करें।।
अन्यथा वह कान सर्प के बिल के अर्थात बामी के समान हैं।।
कथा का वाचन विख्यात कथा वाचक पं श्री नाथूराम शास्त्री
आयु 75 वर्ष जिन्हें 18 पुराणों महामृत्युंजय जाप अभिषेक आदि इस उम्र में भी अच्छा अनुभव है और उनके द्वारा अपने जीवन काल में लगभग 1000 से भी अधिक श्रीमद् भागवत कथा एवं धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन उनके द्वारा किया गया है। मुहारी बाले। उनके साथ में उपाचार्य पं. श्री रोहित शास्त्री जी मूल पाठ करता खनियाधाना, एवं श्री राम जानकी मंदिर पुजारी पं श्री रवि शंकर शास्त्री जी के अनुज भ्राता पं श्री उमाशंकर भार्गव।
श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन करता स्वर्गीय श्री महाराज सिंह जी लोधी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य , मुख्य यजमान श्रीमती शकुंतला श्री रूप सिंह लोधी एवं समस्त पटेल परिवार निज निवास ग्राम  मुहारी खुर्द तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश।