संतोष कुमार चौरसिया संवाददाता की रिपोर्ट...


मिर्जापुर / विंध्याचल विंध्यवासिनी माँ मंदिर गर्भ गृह के अंदर बड़े श्रृंगारिया के खजाने के पीछे खिड़की पर दीया और कपूर जलाना एक बार फिर मंगलवार की रात आग लगने का कारण बना। जिस कारण विद्युत आपूर्ति भी कुछ देर के लिए बंद हो गई। माँ को स्नान कराने लायें गए गंगाजल से शृंगारिया और शृंगार के कार्यकर्ताओं ने आग पर पानी डाल, आग पर क़ाबू पाया।अंधेरे में ही मोबाइल के प्रकाश में श्रद्धालु दर्शन पूजन करके बाहर निकले। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन पुलिस और विद्युत विभाग सक्रिय हो गया और कुछ देरी बाद विद्युत व्यवस्था बहाल कर ली गई। जानकारी के अनुसार रात्रि 11 बजे मां विंध्यवासिनी के गर्भ गृह में बड़ी आरती पूजन समाप्त होने के पश्चात श्रृंगारिया के गर्भ गृह के बात मंदिर का कपाट दर्शनार्थियों को खोल दिया गया। पाया जाता है कि इससे कुछ ही मिनट बाद खिड़की पर दर्शनार्थियों द्वारा रखे गए कपूर और दीपक के कारण आग लग गई, जिस पर तत्काल नियंत्रण पाया लिया गया!!