प्रवीण भारती राजपूत संवाददाता की रिपोर्ट...


मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चमरौआ के द्वारा ग्राम राजनगर में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत नवांकुर संस्था के द्वारा ग्राम की महिलाओं को घर घर जाकर बुलाया गया एवं उनको आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने कैंप पर उपस्थित होकर अपना आवेदन ऑनलाइन करवाया एवं जिन महिलाओं की e-kyc नहीं हुई है उनको केवाईसी करवाने के लिए अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर जाने के लिए कहा गया और महिलाओं को बताया गया कि केवाईसी सभी जगह बिल्कुल निशुल्क की जा रही है।महिलाओं के आवेदन पूर्ण होने पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया कि वह हम महिलाओं  को सशक्त बनाने के लिए ₹1000 की राशि प्रदान कर रहे हैं। इस कैंप में समिति प्रमुख चंदन सिंह लोधी, पंचायत सचिव किशन सिंह लोधी, रोजगार सहायक मुलायम लोधी , सरपंच प्रतिनिधि बृजेंद्र सिंह लोधी, शिक्षक प्रीतम पाल एवं ग्राम की महिलाएं उपस्थित रही।