चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आइपीएल की वो टीम है जिसका पूरे सीजन दूसरी टीमों पर जबरदस्त दबदबा रहा है। हालांकि, मुंबई इंडियंस के आगे धौनी की कप्तानी में चेन्नई इस सीजन एक बार भी जीत हासिल नहीं कर सकी। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने चेन्नई को इस सीजन तीन बार हराया है। दोनों टीमों का आमना सामना पिछली बार चेपॉक में हुए सीजन के पहले क्वालीफायर में हुआ था जहां, सूर्यकुमार की शानदार फिफ्टी की मदद से मुंबई ने जीत दर्ज की थी।   

हालांकि, इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को एक तरफा मुकाबले में बुरी तरह हराया। इस मैच में चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसी दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम संतुलित दिख रही है और रोहित शर्मा की कप्तानी में चौथी बार आइपीएल चैंपियन बनने को बेताब है। 

 

 

पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के पक्ष में रही है। लेकिन, गेंदबाजों को भी यहां काफी मदद मिलती है। अलजारी जोसेफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए