प्रमोद कुमार जाटव जिला संवाददाता की रिपोर्ट...


अमर शहीद तात्या टोपे की जयंती का आयोजन 18 अप्रैल 2023 मंगलवार को राजेश्वरी रोड तात्या टोपे समाधि स्थल पर प्रातः 8:00 बजे से किया गया शाम 8:00 बजे प्रसिद्ध कलाकार सुहासिनी जोशी भोपाल द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी 19 अप्रैल को परम आनंद केवट एवं उनके साथियों के सहयोग से लोकरंग रंगारंग प्रस्तुति दी गई।शिवपुरी शहर वासियों के लिए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम में अपने परिजनों में मित्रों को अधिक से अधिक उपस्थित होने को अनुरोध किया है।

भारतीय आजादी के सूत्रधार तात्या टोपे गोरिल्ला युद्ध के प्रणेता है उन्होंने अंग्रेजी सैनिकों एवं कई अंग्रेजी अधिकारियों के दांत खट्टे किए थे।शिवपुरी वासी प्रत्येक वर्ष 18 अप्रैल को शहीद दिवस के रूप में उनके स्थल पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं एवं जयंती मनाते हैं।अंग्रेजी सरकार ने तात्या टोपे जी को 7 अप्रैल 1859को पाङोन के जंगलों से पकड़ा था और शिवपुरी में 15 अप्रैल 1859 को सैन्य अदालत ने मुकदमा चलाएगा अदालत ने फैसला सुनाकर 18 अप्रैल 1859 को शाम को फांसी दे दी गई थी !