जितेंद्र कुमार लोधी ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


मध्यप्रदेश: राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा समस्त जिला परियोजना को हाल ही में 20/04/2023 को आदेश प्रेषित किया गया है। जिसमें लेख
है, कि सत्र 2023,24 में प्रदेश की शालाओं में अध्यनरत समस्त छात्र व छात्राएं की यू एई डी+पोर्टल पर चाइल्ड प्रोफाइल अंकित किए जाने का कार्य प्रगति पर है जिससे समस्त चिन्हित सीडब्ल्यू एसएन बच्चों की चाइल्ड प्रोफाइल भी अनिवार्य रूप से अंकित की जाना है यूआईडी प्लस पोर्टल पर प्रविष्टि के आधार पर ही भारत सरकार द्वारा समावेशित शिक्षा हेतु बजट आवंटन किया जाना है। यह कार्य 1 सप्ताह उपरांत बंदकिया जाकर व डाटा फीड कर दिया जाएगा।
अतः जिले में कार्यरत ए, पी,सी आई ,डी, एवं एम आर सी को निर्देश दिया जाए कि जन शिक्षकों के सहयोग से पूरे विकासखंड में स्कूलों में दिव्यांग बच्चों की वास्तविक चाइल्ड प्रोफाइल अंकित करें। यह कार्य 1 सप्ताह की समय सीमा के उपरांत  किया जाना सुनिश्चित करें। कार्य समय सीमा पर पूर्ण ना होने पर , जिला परियोजना समन्वयक वाह विकासखंड स्रोत केंद्र की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवें।