जितेंद्र कुमार लोधी ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


खबर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की है जहां पर अनुभवी पिछोर अंतर्गत आने  वाले ग्राम लेहरा ,हरिनगर ,मोहासा ,पिपरोदा उबारी ,पचर ई ,तेरही महुआ डाबर ,बघारी ,लोहारछा ,खड़ी चरा, चरकोला, ,मानपुरा ,ईसागढ़ एवं गुतोरा, में माह मार्च में ओलावृष्टि होने से कृषकों को गेहूं धनिया ,सरसों ,की फसलों को अधिक मात्रा में क्षति हुई थी जिसका सर्वे पूर्ण होकर ग्रामों के प्रभावित कृषकों को आज दिनांक तक मुआवजा राशि भुगतान नहीं हुई है इस कारण के कृषक परिवार आर्थिक एवं मानसिक स्थिति से परेशान हैं अतः श्रीमान जी से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया ओला प्रभावित कृषकों को मुआवजा राशि वितरण हेतु निश्चित समय सीमा दिनांक तय किया जाए जिससे कृषकों को मानसिक रूप से राहत मिल सके समय सीमा पश्चात अगर मुआवजा राशि का वितरण नहीं होता है तो कृषकों को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा ।
खनियाधाना नगर पालिका अध्यक्षया श्री मति छाया साहू, जनपद पंचायत अध्यक्षया श्री मति अनीता लोधी, जनपद उपाध्यक्ष श्री संजय शर्मा,
श्री मति रितु, संदीप सिंह यादव अध्यक्ष किसान कांग्रेस, व अन्य जनपद सदस्य और विधायक प्रतनिधि उपस्थित और ग्रमो के कई किसान भी उपस्थित रहे ज्ञापन के समय।