मो आमिर ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


बलरामपुर परियोजना अधिकारी प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज बिशुनपुर विश्राम बलरामपुर और राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज बालापुर में अध्यानरत अनसूचित जनजाति के छात्र छात्राएं यूपी बोर्ड के 10 व 12 में सत प्रतिशत उत्तरीण हुए हैं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बिशनपुर विश्राम में कक्षा 10 एवं 12 में प्रत्येक 38 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें कक्षा 10 में सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए कक्षा 12 में 33 छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा एक छात्रा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए उक्त विद्यालय में कक्षा 10 की कुमारी मंजू ने 86.83% कुमारी काजल ने 86.33% कुमारी प्रियंका ने 85.17% प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में टॉप किया एवं इंटरमीडिएट में कुमारी विद्या ने 86.8 कुमारी निर्मला ने 85.4 एवं कुमारी शिल्पा ने 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बालापुर कक्षा 10 व 12 में कर्मश: 24 एवं 17 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें कक्षा 10 में 21 छात्र प्रथम श्रेणी एवं 3 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए कक्षा 10 में मंगल प्रसाद ने 88.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किया तथा कक्षा 12 में सरवन कुमार ने 69.6 प्रतीशत प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया