मो आमिर ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट...


  • शिविर में संबंधित विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति करें सुनिश्चित,प्रतिदिन की मॉनिटरिंग की जाए - डीएम

 

बलरामपुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा दिनांक 22 मई से 10 जून तक बृहद ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तिकरण अभियान सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा। इस संबंध में बैठक जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी, कृषि विभाग के कर्मचारी रहेंगे।
शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा एवं पात्रों को योजना का लाभ दिया जाएगा। उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह ने बताया कि इसके लिए बृहद कार्ययोजना बनाई गई है‌। शिविर का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से सायन 6:00 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। शिविर में कृषक गोष्ठी का भी आयोजन होगा जिसमें की कृषकों को प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न,दो मुख्य फसल के बारे में जागरूक किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम शिविर के सफल आयोजन के लिए तहसील स्तर पर ग्राम प्रधान व अन्य संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक कर ले। शिविर में उपस्थित होने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए,प्रतिदिन की मॉनिटरिंग की रिपोर्ट सौंपा जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, तहसीलदार बलरामपुर सदर रामाश्रय, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।