ब्यूरो रिपोर्ट मो आमिर...


  •  50 लाख से अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं के निर्णाण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

 

बलरामपुर। जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार द्वारा रु0 50 लाख से अधिक लागत की (सड़क को छोड़कर) अन्य निर्माण परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों(प्रगति) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं, विभागीय अधिकारियों के साथ की गयी। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यदायी संस्थाएं निर्माण परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता व समय का ध्यान रखें तथा शतप्रतिशत कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं, वरना सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हो उसको सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर कर दिये जाए।
उन्होंने कहा कि समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी निर्माण परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता, निर्माण प्रगति की विजिट कर देंखें तथा रिपोर्ट करें। साथ ही कहा कि निर्माण कार्यों के लिए अनुपूरक बजट का मांग पत्र भेजवाना सुनिश्चित किया जाए जिससे ससमय निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, बहराइच, जल निगम ग्रामीण/नगरीय, बलरामपुर, यू0पी0 सिडको, बलरामपुर, उ0प्र0 निर्माण सहकारी संघ लि0 गोण्डा, उ0प्र0 प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लि0 निर्माण ईकाई-22 बहराईच, यू0पी0सी0एल0डी0एफ0, बलरामपुर, पुलिस आवास निगम लि0, गोरखपुर, नगर पंचायत पचपेड़वा, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, गोण्डा, सी0एण्ड डी0एस0, बस्ती, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 निर्माण ईकाई गोण्डा, अध्योध्या आदि रु0 555.59 करोड़ स्वीकृत लागत के सापेक्ष रु0 397.53 करोड़ कुल 66 परियोजनाओं/निर्माण कार्यों जिसमें पेयजल, पीएचसी0/सीएचसी, बालक/बालिका छात्रावास, राजकीय महाविद्यालय गैंसड़ी, रा0 पालीटेक्निक, रा0 आई0टी0आई0, राजकीय हाईस्कूल बनकटवा खुर्द पतझी, विद्युत निर्माण कार्य, सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान, मेमोरियल अस्पताल में ओपीडी निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा राजकीय पालीटेक्निक घूघुलपुर में निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश सम्बन्धित को दिया गया तथा  विद्युत कनेक्शन, पानी टंकी निर्माण कार्य, सीसी0 रोड/इण्टरलाॅकिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं जाने हेतु निर्देशित किया गया। संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में रु0 8.00 करोड़ की धनराशि से विद्युत लाइन कार्य पूर्ण न कराएं जाने पर नराजगी व्यक्त करते हुये जे0ई0 एवं कार्यदायी संस्था की लापरवाही तय करते हुये सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया तथा अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
डीएम द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से हो रहे निर्माण कार्यों  की समीक्षा करें तथा उस स्थान पर विजिट कर  जांच करें तथा सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। सभी विभाग निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगें।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्दराम, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, डीएसटीओ मोहम्मद नासेह, एडीएसटीओ, अधिशासी अभियन्ता विद्युत व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, कार्यदायी संस्थाएं मौजूद रही।