सातवें व अंतिम चरण के मतदान को लेकर प्रचार अंतिम चरण में पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को पूर्वांचल में तीन सभाएं होंगी। सबसे पहले 10 बजे वह मऊ के भुजौटी झझवां मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह चंदौली जाएंगे। यहां 11: 50 बजे धानापुर कस्बे में रैली को संबोधित करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री दोपहर 1.20 बजे हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर के बरकछा पहुंचेंगे। जहां 1.30 बजे लोगों को संबोधित करेंगे। मिर्जापुर से 2.05 बजे वह हेलीकॉप्टर से वाराणसी रवाना हो जाएंगे। 

मऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के भुजौटी में भाजपा प्रत्याशी हरिनारायन राजभर के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके लिए बुधवार को ही पूरे इंतजाम कर लिए गए। सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। भाजपा के अनुसार टेंट में एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही सुरक्षा के भी अभेद्य इंतजाम किए गए हैं। कई चरणों में सुरक्षा की दीवार तैयार की गई है। दस पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा कमान संभालेंगे। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों का