• 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान जारी, मोदी समेत 918 उम्मीदवार मैदान में
  • 2014 में इन 59 सीटों में से एनडीए ने 40 पर जीत हासिल की थी, कुल 64.53% मतदान हुआ था
  • शत्रुघ्न सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर, सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर, शिबू सोरेन की सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 918 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह 12 बजे तक 25 फीसदी मतदान हुआ है। झारखंड में 32 फीसदी, बिहार में 19 फीसदी और मध्यप्रदेश में 29 फीसदी वोट पड़े हैं। पश्चिम बंगाल में इस चरण में भी हिंसा हुई है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आना है।

इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शत्रुघ्न सिन्हा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन, सनी देओल, सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर, शिबू सोरेन और पवन कुमार बंसल जैसे उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस चरण में बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 8, उत्तरप्रदेश की 13, प. बंगाल की 9, हिमाचल प