• यह उपग्रह श्रीहरिकोटा से पीएसएलबी-सी46 के जरिए सुबह 5:27 बजे लॉन्च किया जाएगा
  • बादल छाए होने पर भी जमीन की स्पष्ट फोटो उपलब्ध कराएगा

 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एक और मिशन के लिए तैयार है। 22 मई को सुबह 5:27 बजे तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा से रिसेट-2बी उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाएगा। यह प्रक्षेपण पीएसएलबी-सी46 से होगा। यह रिसेट सैटेलाइट सीरीज का चौथा उपग्रह है। इसका उपयोग टोही गतिविधियों, रणनीतिक निगरानियों और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा। रिसेट की सेवा निरंतर बनी रहे, इसके लिए 300 किलोग्राम के रिसेट-2बी सैटेलाइट के साथ सिंथेटिक अपर्चर रडार (सार) इमेजर को भेजा जाएगा।

यह उपग्रह 555 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा। रीसेट-2 के लगभग सात साल के बाद भारतीय-राडार इमेजिंग उपग्रहों की सीरिज में रीसेट-2बी की लाॅन्चिंग हो रही है।

सार’ करेगा रिसेट-2 की कमी दूर
इसरो के सूत्रों के मुताबिक, बादल छाए होने पर रेगुलर रिमोट सेंसिंग या ऑप्टिकल इमेज