• रिटेल कंपनियों और बड़े ब्रांड्स ने प्लास्टिक कैरी बैग पर पाबंदी को बनाया प्रचार और कमाई का जरिया
  • जयपुर और चंडीगढ़ के उपभोक्ता मंच इसे अवैध वसूली बता चुके

 प्लास्टिक कैरी बैग पर बैन को बड़ी रिटेल कंपनियों ने ग्राहकों को चपत लगाने का माध्यम बना लिया है। पेपर, कपड़े या जूट बैग के लिए एक से 25 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। रिटेल कंपनियों के देश भर में सैकड़ों स्टोर और लाखों उपभोक्ता हैं। ऐसे में इस छोटी रकम की आड़ में मोटा पैसा बना रही हैं। कंपनियों की इस मनमानी के खिलाफ हाल ही में दो शहरों के उपभोक्ता मंचों ने फैसला दिया है।


गुलाबी नगर सहित देश के कमोबेश हर छोटे बड़े शहर में रिटेल कंपनियों ने अपने स्टोर खोल रखे हैं। इनमें बिगबाजार, रिलायंस ट्रेंडज और लाइफ स्टाइल शामिल हैं। इसके अलावा हर बड़ा ब्रांड अपने स्टोर भी चला रहा है। रिटेल मार्केट में उतरने से पहले और उसके बाद हर कंपनी ने उपभोक्तों को ज्यादा सुविधाएं तथा कम कीमत का दावा किया। इन्हीं कंपनियों ने प्लास्टिक कैरी बैग होने के बाद इन स्टोर पर पेपर, क्लॉथ और जूट बैग में सामान देना शुरू कर