1. ममता ने चुनाव आयोग पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया
  2. इस लोकसभा चुनाव में तृणमूल को 22 सीटें मिलीं, 2014 में 34 सीटें जीती थीं

कोलकाता. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद तृणमूल कांग्रेस की शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की पेशकश की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि इसके बारे में उन्होंने पार्टी को पहले ही बता दिया था। लेकिन पार्टी ने इनकार कर दिया। ममता ने भाजपा पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया।

ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''बंगाल में इमरजेंसी जैसे हालात बनाए गए। केंद्रीय सुरक्षाबलों ने हमारे खिलाफ काम किया। हिंदू-मुस्लिम का माहौल बनाया गया, इसके चलते वोट बंट गए। हमने इस बारे में चुनाव आयोग से भी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।'' उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया।

तृणमूल की 12 सीटें कम हुईं

m