21 साल की कृष्णा सुरेश भिकड़िया की हादसे में मौत गई। वह ड्रॉइंग सिखाने आती थीं और खुद भी फैशन डिजाइनिंग सीख रही थीं। कृष्णा अभी अविवाहित थीं और उनकी कोई ख्वाहिश अधूरी न रह जाए, इसलिए अंतिम यात्रा से पहले पूरा शृंगार किया गया। सजी-धजी कृष्णा का शव देखकर हर किसी की रुलाई फूट पड़ी।

 

 

 

  • शिक्षा मंत्री बोले- मनपा है जिम्मेदार, मनपा आयुक्त ने कहा- हमें तो लेआउट पास कर सूडा ने दी बिल्डिंग
  • सूडा सीईओ ने कहा- मनपा को ट्रांसफर करने के बाद अवैध निर्माण हुआ
  • बिजली बोर्ड का भी कहना है कि हादसे में हमारे विभाग की कोई गलती नहीं

सूरत. तक्षशिला आर्केड अग्निकांड में जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई कि सरकार के हर स्तर पर लीपापोती करने की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भले ही शुक्रवार को हादसे के तुरंत बाद घटना की जांच प्रमुख सचिव को सौंपकर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हों, लेकिन यहां रिपोर्ट का इंतजार