1. राजद प्रमुख के ‘एंजाइटी’ से पीड़ित हाेने की आशंका, डाॅक्टर कर रहे काउंसिलिंग

  2. डॉक्टर के मुताबिक लालू की दिनचर्या में सुधार नहीं हुआ ताे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है

रांची. लाेकसभा चुनाव में पार्टी की हार से राजद प्रमुख लालू प्रसाद काफी तनाव में हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद से वह ठीक से साे नहीं पा रहे हैं। दिन का खाना भी छाेड़ दिया है। रात में भी काफी मुश्किल से खाते हैं। डाॅक्टराें ने उनके ‘एंजाइटी’ राेग से पीड़ित हाेने की आशंका जताई है।

रिम्स के पेइंग वाॅर्ड में भर्ती लालू प्रसाद का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के प्राेफेसर डाॅ. उमेश प्रसाद ने बताया कि दाे दिनाें से लालू प्रसाद की दिनचर्या पूरी तरह से अव्यवस्थित है। वह सुबह नाश्ता करते हैं और फिर रात में ही खाना खाते हैं। खाने-पीने का काेई टाइम टेबल नहीं है। इससे इंसुलिन देने में भी दिक्कत आ रही है। अगर जल्दी ही दिनचर्या म