प्रतीकात्मक फोटो 

 

 

 

पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-झांगवी के लिए फंडिंग करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग पंजाब प्रांत में आतंकी संगठनों के लिए चंदा एकत्रित कर रहे थे। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने वैश्विक समुदाय के दबाव के बाद आतंकवाद के वित्तपोषण पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब सरकार के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए चंदा एकत्रित करने के मामले में प्रांत के अनेक हिस्सों से प्रतिबंधित संगठनों के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। सीटीडी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग अपने प्रतिबंधित संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-झांगवी के लिए चंदा एकत्रित कर रहे थे।


आतंक के लिए धन जुटाने से रोकेंगे
सीटीडी ने कहा कि पाकिस्तान की सरजम