• राजीव कुमार 1989 बैच के अधिकारी, उन पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप

  • अधिकारियों के मुताबिक सभी एयरपोर्ट अलर्ट पर, कुमार को देश छोड़ने से रोकने की कोशिश

  • एजेंसी कुमार से कस्टडी में पूछताछ करना चाहती है, एसआईटी के प्रमुख थे कुमार

 

नई दिल्ली. सीबीआई ने कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। जांच एजेंसी कुमार को कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहती है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सभी एयरपोर्ट्स को अलर्ट पर रखा गया है। सीबीआई को शक है कि कुमार देश छोड़कर जा सकते हैं। ऐसे में इमिग्रेशन एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

राजीव कुमार 1989 बैच के अधिकारी हैं। करीब 2,500 करोड़ रुपए के शारदा चिट फंड घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। इसके प्रमुख आईपीएस राजीव कुमार थे। उन पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है, जबकि कुमार ने इन तमाम आरोपों को