• अरब सागर में उठा तूफान ‘वायु’ ताकतवर चक्रवात में तब्दील हुआ, 180 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं 
  • कच्छ, जामनगर, जूनागढ़, द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, अमरेली, भावनगर और सोमनाथ जिले में हाई अलर्ट
  • पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोद और कांडला एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात तक उड़ानों का परिचालन बंद रहेगा

अरब सागर में उठा ‘वायु’ तूफान ताकतवर चक्रवात में तब्दील हो गया है। यह गुरुवार को गुजरात में द्वारका और वेरावल के बीच के तटीय इलाकों में टकरा सकता है। इस दौरान कम से कम 150 किमी और अधिकतम 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने 9 जिलों कच्छ, जामनगर, जूनागढ़, द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, अमरेली, भावनगर और सोमनाथ के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। यहां के 500 से ज्यादा गांव खाली करा लिए गए हैं। बुधवार रात तक तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

एनडीआरएफ की 52 टीमें तैनात

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात से अब तक तीन लाख लोग सुरक्षित स्थान