पश्चिम बंगाल में आंदोलनकारी चिकित्सकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बेशर्त माफी मांगने की मांग की और चार दिनों से चल रहे अपने आंदोलन को वापस लेने के लिए राज्य सरकार के लिए छह शर्तें तय कीं।

चिकित्सकों के इस आंदोलन ने समूचे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर दिया है। जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त मंच के प्रवक्ता डॉक्टर र्अंरदम दत्ता ने कहा, एसएसकेएम हॉस्पिटल में गुरुवार को जिस तरह से मुख्यमंत्री ने हमें संबोधित किया था, उसके लिए हम उनसे यह मांग करते हैं कि वह बेशर्त माफी मांगें। 

डॉक्टरों का मिलने से इनकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलनकारी चिकित्सकों को गतिरोध सुलझाने के लिए शुक्रवार शाम को राज्य सचिवालय में बैठक के लिए बुलाया। पर चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के निमंत्रण ठुकराते हुए मिलने से इनकार कर दिया।

प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाएं : हर्षवर्धन  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हड़ताली डाक्टरों से अपील की है कि वे हड़ताल