तेल कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर देशभर में लोगों को ठगा जा रहा है। इस तरह की ठगी की उत्तराखंड में आठ से दस शिकायतें तेल कंपनियों को मिली हैं। जालसाज तेल कंपनियों से मिलते जुलते नाम की वेबसाइट बनाकर यह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। तेल कंपनियों ने ऐसे जालसाजों से बचने की अपील की है। फर्जी वेबसाइटों पर ठग नई गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप की डीलरशिप देने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं। डीलरशिप के लिए लोगों से दस्तावेजों के साथ ही 10-50 हजार रुपये तक लिए जा रहे हैं। ठगी के कई पीड़ित हाल में तेल कंपनियों के दून के क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत कर चुके हैं। आईओसी के सीनियर सेल्स मैनेजर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक मुख्यालय में आठ शिकायतें पहुंची हैं। दो लोग तो ऐसे हैं जिन्हें तेल पंप या गैस एजेंसी निकलने का ऑफर पत्र थमा दिया गया। वह तेल कंपनी कार्यालय पहुंचे तो हकीकत जानकर बेचैन हो उठे। तेल कंपनियों ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के किसी झांसे में न आए। लोगों को इस तरह कोई भ्रमित करता है तो वह तेल कंपनियों से उनकी असली वेबसाइट या क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करें। तेल कंपनियों का कहना है जालसाज खुद को