तमाम विरोध एवं विवादों के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) मुख्य परीक्षा 2018 में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया। पीसीएस जे 2018 मेन्स में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 21 जून से 17 जुलाई तक कराए जाएंगे।
रोल नंबर 000011 से 002200 तक के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21 जून, 002210 से 005387 तक 22 जून, 005391 से 008411 तक 24 जून, 008453 से 011275 तक 25 जून और 011280 से 015140 तक के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 26 जून को होंगे। 

परीक्षा नियंत्रक बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी ने सफल अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वेबसाइट पर उपलब्ध साक्षात्कार ज्ञाप आयोग के साथ भेजे गए आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण प्रपत्र समेत अन्य दस्तावेज के साथ नियत तिथि पर आयोग परिसर में यमुना भवन में पहुंचना सुनिश्चित करें।

चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर लगाई गुहार
प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजकर पीसीएस जे 2018 के परिणाम पर सवाल उठाए हैं और उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। न्यायिक