अमेरिका ने रिलीजियस फ्रीडम रिपोर्ट में दावा किया कि भारत में 2018 में अल्पसंख्यकों पर हिंदू संगठनों ने हमले किए

भारत ने कहा- दूसरे देश की सरकार को हमारे नागरिकों के संविधान द्वारा दिए अधिकारों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं

केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा- देश में सभी धर्मों के लोग परंपरा के मुताबिक रहते हैं, हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

 

 

 भारत ने रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि देश में 2018 में सालभर अल्पसंख्यकों पर हिंदू संगठनों ने हमले किए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें अपनी धर्म निरपेक्ष साख पर गर्व है। यह देश में विविध धर्मों और संस्कृतियों के लोगों को एकजुट करने में सक्षम है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की इंडिया 2018 इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम रिपोर्ट को नकारते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि एक विदेशी सरकार को देश के नागरिकों के संविधान द्वारा संरक्षित अधिकारों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।