विश्व कप 2019 का 34वां मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरूवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खबर लिखे जाने तक पांच ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 0* और केएल राहुल 18* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।    इससे पहले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए एश्ले नर्स और एविन लुईस की जगह सुनील अंबरीस और फाबियान एलेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

वेस्टइंडीज की तुलना में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के लिए उसे मशक्कत करनी पड़ी थी, वहीं, वेस्टइंडीज कई हार के बाद आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही है। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 1979 से लेकर अब तक वर्ल्ड कप में 8 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 5 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है, जबकि 3 मैचों में कैरेबियाई टीम को जीत हासिल हुई ह