एक जुलाई से रांची से हावड़ा व हावड़ा से रांची के लिए नई ट्रेन का पचिालन शुरू होगा। इसके साथ ही कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। लगभग सभी ट्रेनों के समय में परिवर्तन हो जाएगा।

 

 

एक जुलाई से रांची से हावड़ा व हावड़ा से रांची के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। ये ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार व मंगलवार व रांची एवं हावड़ा से खुलेंगी। रांची से सुबह 5.45 बजे, वहीं हावड़ा से दोपहर 12.50 में खुलेंगी। साथ ही हटिया से शांकी के लिए दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। यह ट्रेन हटिया रांची नामकुम, टाटीसिल्वे होते हुए शांकी पहुंचेगी। हटिया स्टेशन से सुबह 5.40 बजे, वहीं शांकी से 10.15 बजे खुलेगी। दो जुलाई से सिंकदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस दोबारा शुरू हो रहा है। सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को चलेगी।

सिंकदराबाद से दरभंगा जाने के क्रम में ट्रेन 22.40 बजे रांची स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं 22.55 बजे यहां से खुलेगी। वहीं हैदराबाद रक्सौल वीक्ली एक्सप्रेस गुरूवार को हैदराबाद से 21.40 बजे खुलेगी व अगले दिन 22.40 में रांची पहुंच