ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी।

 

ईरान ने कहा- तय सीमा 3.7% से ज्यादा यूरेनियम का संवर्धन करेंगे

फ्रांस इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अपना प्रतिनिधि ईरान भेजेगा, 2018 में अमेरिका समझौते से अलग हो गया था

चीन ने कहा- अमेरिका द्वारा ईरान पर दबाव बनाए जाने के कारण ऐसी स्थिति हुई

 

 ईरान ने सोमवार को 2015 में हुए परमाणु समझौते को तोड़ दिया है। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने पुष्टि की कि ईरान समझौते से ज्यादा यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है। फ्रांस ने इस तनाव को कम करने के लिए ईरान में अपना प्रतिनिधि भेजने का फैसला लिया है।

ईरान ने यूरोपीय देशों को प्रतिबंधों में राहत और करार आगे बढ़ाने के लिए 60 दिन का समय दिया था, जो 7 जुलाई को