1. भारत ने गोपाल सिंह चावला के वार्ता कमेटी में होने पर ऐतराज जताया था

2. पाकिस्तान ने खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला को कमेटी से हटाया

3. भारत और पाक के बीच कॉरिडोर को लेकर 14 मार्च को पहली बैठक हुई थी

 

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दूसरी वार्ता रविवार को शुरू हो गई है। इसके लिए दोनों देशों के 20-20 अफसर बाघा बॉर्डर पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल की अगुआई में पाकिस्तानी दल भारत आया है। बैठक से पहले मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम सहयोग कर रहे हैं। गुरुद्वारा का 70% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है।

मोदी सरकार की सत्ता में वापसी के बाद यह पहली और अब तक पाकिस्तान के साथ दूसरे दौर की वार्ता है। इससे पहले 14 मार्च को दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने ड्राफ्ट एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिया था। भारत कॉरिडोर के निर्माण पर 500 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इ