कर्नाटक का सियासी नाटक थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में राजनीतिक उथलपुथल का आज 10वां दिन है. मुंबई के रेनसां होटल में ठहरे कांग्रेस के 14 बागी विधायक पार्टी आलाकमान के साथ समझौते को तैयार नहीं हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सीएम एचडी कुमारस्वामी का इस्तीफा मांगा है. बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है और उसे तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमें संख्या को लेकर पूरा विश्वास है.

 

KEY UPDATES

15:31 IST

वापस लौटेंगे सभी विधायक- डीके शिवकुमार

15:27 IST

बहुमत का है भरोसा- येदियुरप्पा

14:21 IST

6 जुलाई से जारी है राजनीतिक ड्रामा

13:54 IST

18 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव

13:01 IST

स्पीकर से मिले कुमारस्वामी

12:15 IST

बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया

11:57 IST

अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बीजेपी देगी नोटिस

11:55 IST

विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

11:05 IST